IMG 20240816 WA0213
|

इलाजरत भाई को देखने आए युवक की गुरु नानक हॉस्पिटल के बाहर से चोरी हुई बाइक

खबर को शेयर करें
IMG 20240816 WA0212

जमशेदपुर के मानगो क्रॉस रोड नंबर 14, जवाहर नगर निवासी इफ्तिखार अहमद की बाइक हॉस्पिटल के सामने से चोरी हो गई । इफ्तिखार अहमद ने बताया कि उनका भाई बिलाल अहमद गुरु नानक हॉस्पिटल में इलाजरत था। और इफ्तिखार अहमद अपने भाई बेलाल को देखने शाम करीब 4:00 बजे अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने अपनी बाईक को अस्पताल के बाहर खड़ी की और बेलाल से मिलने अस्पताल के अंदर गए। लेकिन जब वह अस्पताल से रात 8:00 बजे वापस बाहर आए तो उन्हें उनकी बाइक उस जगह खड़ी नहीं मिली। उन्होंने आसपास पूछताछ की और अपने बाइक को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला।

IMG 20240816 WA0214

अस्पताल प्रबंधन से जब सीसीटीवी कैमरे की बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक कमरे के एंगल में कुछ रिकॉर्ड नहीं हुआ वहीं दूसरा कैमरा खराब है। उन्होंने कहा कि आज अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था में घोर लापरवाही की वजह से उनकी बाइक चोरी हुई है।

बता दे की इफ्तिखार अहमद कोलकाता में रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रहे हैं और वह छुट्टियों में घर आए थे। उन्होंने बताया कि वह इस घटना की सूचना और लिखित शिकायत उलीडीह थाना में करने जा रहे है।