IMG 20240917 WA0086
|

सड़क पर सांप की तरह नाचने वाले बाइक ने लिया एक और निर्दोष की जान, बिखरा हंसता खेलता परिवार

खबर को शेयर करें
IMG 20240917 WA0082

जमशेदपुर के बोडाम थाना क्षेत्र के पाथीपानी गांव में मंगलवार शाम करीब चार बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। गोनो महाली, उमेश महाली और भुवनेश महाली कहीं घूमने जा रहे थे तभी सड़क पर सांप की तरह नाचते हुए तेज गति से एक बाइक सामने आ गई। बाइक से बचने के प्रयास में उनकी बाइक सड़क किनारे नाले के पक्की बैरिकेट से टकरा गई, जिससे यह भीषण दुर्घटना हुई।

IMG 20240917 WA0085

गोनो महाली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घोनो महाली खरसांवा के रहने वाले थे और टाटा स्टील में कार्यरत थे। उनका परिवार इस दुर्घटना से गहरे सदमे में है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन इस दुर्घटना ने एक बार फिर से शहर में रैश ड्राइविंग के खतरों पर सवाल खड़ा कर दिया है।

IMG 20240917 WA0084

जमशेदपुर में रैश ड्राइविंग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे निर्दोष लोग इसका शिकार हो रहे हैं। प्रशासन की लापरवाही और यातायात नियमों की अनदेखी के कारण एक और परिवार बिखर गया है। सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक प्रशासन इन हादसों पर रोक लगाने में सफल हो पाएगा?