जमशेदपुर में ब्राउन शुगर तस्करों का आतंक, पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया
Jamshedpur news: जमशेदपुर की जुगसलाई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 लोगों को ब्राउन शुगर तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनमें गिरोह का सरगना अब्दुल हामिद, एक महिला नगमा खातून और तीन नाबालिग भी शामिल हैं।पुलिस ने इनके पास से करीब 150 ग्राम ब्राउन शुगर, डिजिटल तराजू, रैपर और पाउच जब्त किए हैं।
जब्त ब्राउन शुगर की कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है।जमशेदपुर के सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि खरकई नदी के किनारे भारी मात्रा में ब्राउन शुगर आया हुआ है। इसकी पुड़िया बनाई जा रही है और पुड़िया बनाने के बाद इसे जमशेदपुर के युवाओं के बीच बेच दिया जाएगा।पुलिस ने धराए लोगों से कड़ाई से पूछताछ की है और कई अहम राज पता चले हैं। गिरोह के सरगना अब्दुल हामिद ने बताया कि वह ओडिशा और सरायकेला से ब्राउन शुगर लाकर जमशेदपुर में बेचा करता था। वह अपने गिरोह में कई लोगों को जोड़ रखा था और पूरे जमशेदपुर में माल सप्लाई करता था।एसपी ने बताया कि धराए 13 में से तीन तस्कर जुगसलाई इलाके में ब्राउन शुगर की तस्करी करते थे, वही लोग बीते दिनों जुगसलाई में गोली भी चलाई थी।
पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।इस मामले में पुलिस ने बताया कि उन्हें मिली सूचना के आधार पर एक टीम गठित की गई थी। इस टीम ने बताए गए लोकेशन पर रेड मारी और 13 संदेही लोगों को कस्टडी में ले लिया गया। पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।