टेल्को थाना पुलिस की गश्ती में बड़ी सफलता, अवैध हथियार और गांजा बरामद
Jamshedpur news: पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के एसएसपी के निर्देश पर टेल्को थाना पुलिस ने अपराधकर्मियों के खिलाफ छापामारी और विशेष गश्ती की। इस दौरान 10 फरवरी 2025 को रात करीब 8.50 बजे पुलिस गश्ती हुडको से थिम पार्क की ओर जा रही थी, तभी एक व्यक्ति पुलिस गाड़ी को देखकर भागने लगा।पुलिस ने उसे खड़ेड़कर पकड़ लिया और उससे सख्ती से नाम और पता पूछा। उसने अपना नाम करमु मानकी उर्फ करण माँझी बताया, जो 38 वर्ष का है और घाटीडुबा (बकसोल टोला) थाना घाटशिला जिला पूर्वी सिंहभूम का रहने वाला है।

पुलिस ने उसकी तलाशी ली और उसके पास से अवैध देशी सिक्सर और जिंदा गोलियां बरामद कीं। इसके अलावा, उसके पास से 1 किलो 865 ग्राम गांजा भी बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 35 हजार रुपये है।पुलिस ने बताया कि बरामद गांजा और अवैध हथियारों को विधिवत जब्त कर लिया गया है। डीएसपी-सिटी ने इस मामले में कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आगे की जांच की जा रही है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।पुलिस ने बताया कि इस तरह की गश्ती और छापामारी के जरिए अपराधकर्मियों को पकड़ने और अपराध को रोकने के लिए पुलिस प्रयासरत है।