1000211663

TELANGANA PHARMA BLAST: तेलंगाना फार्मा प्लांट विस्फोट में मौतों का आंकड़ा 35 तक पहुंचा, मलबे से निकले और शव…

खबर को शेयर करें
1000211663

Azad Reporter desk: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पशमाइराम स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज़ के फार्मास्युटिकल प्लांट में सोमवार को हुए भीषण विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है और मलबे से लगातार शव निकाले जा रहे हैं।

जिले के पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज ने पुष्टि की कि अब तक 31 शव मलबे से निकाले जा चुके हैं जबकि तीन लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है। रेस्क्यू ऑपरेशन के आखिरी चरण में काम तेजी से किया जा रहा है।

यह विस्फोट सोमवार सुबह 8:15 बजे से 9:35 बजे के बीच हुआ था। शुरुआती जांच में विस्फोट का कारण रिएक्टर में हुए रासायनिक प्रतिक्रिया को माना जा रहा है। विस्फोट इतना भीषण था कि इससे प्लांट की इमारत पूरी तरह ढह गई और कई मजदूर दूर जाकर गिरे। आग भी लग गई जिसे बुझाने के लिए बड़े पैमाने पर फायर ब्रिगेड की मदद ली गई।

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया। स्वास्थ्य मंत्री सी. दामोदर राजनारसिम्हा ने बताया कि सरकार ने सभी जरूरी संसाधनों को तत्काल मौके पर भेजा।

हादसे में घायल हुए लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मियापुर के प्रणाम अस्पताल में 21 मरीज लाए गए जिनमें से दो की मौत मौके पर ही हो गई थी।जबकि एक ने अगले दिन दम तोड़ दिया। पतंचेरु के ध्रुवा अस्पताल में भर्ती 11 में से 5 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। सात लोगों को 40 से 80 प्रतिशत तक जलने की चोटें आई हैं।

राजस्व विभाग के एक अधिकारी के अनुसार अब तक केवल 9 शवों की पहचान हो पाई है। बाकी शवों की पहचान के लिए डीएनए जांच कराई जाएगी। मृतकों में अधिकतर लोग ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बिहार से हैं।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), राज्य आपदा मोचन बल (SDF), दमकल और स्थानीय पुलिस ने मिलकर राहत व बचाव कार्य में हिस्सा लिया। मौके पर दो फायरफाइटिंग रोबोटों की भी मदद ली गई।

सिगाची इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने फिलहाल अपने संगारेड्डी प्लांट की सभी गतिविधियां 90 दिनों के लिए बंद कर दी हैं। यह कंपनी एपीआई, इंटरमीडिएट्स, एक्सिपिएंट्स और ऑपरेशंस-मैनेजमेंट सेवाएं प्रदान करती है।

सरकार ने हादसे की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है जो कारणों की जांच करेगी और भविष्य के लिए सुरक्षा उपायों की सिफारिश देगी।