झारखंड में बच्चों के प्री एजुकेशन के लिए तैयार होंगे शिक्षक, शुरू होगी ECCE डिप्लोमा की पढ़ाई…

खबर को शेयर करें
1000203110

Jharkhand: झारखंड में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत अब छोटे बच्चों की शिक्षा के लिए प्रशिक्षित शिक्षक तैयार किए जाएंगे। इसके लिए प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा (ECCE) में दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स शुरू किया जाएगा। इस कोर्स को 12वीं पास छात्र-छात्राएं कर सकेंगे। कोर्स पूरा करने के बाद युवा प्री-नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के शिक्षक बन सकेंगे और उन्हें सरकारी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में नौकरी के अवसर मिलेंगे।

इस डिप्लोमा कोर्स का ड्राफ्ट झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (JCERT) ने तैयार कर लिया है। यह पाठ्यक्रम दिल्ली समेत अन्य राज्यों में चल रहे कोर्स और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार तैयार किया गया है। कोर्स में बच्चों के सामाजिक, भावनात्मक, शारीरिक और बौद्धिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

कोर्स की मुख्य बातें—

•अवधि: 2 वर्ष

•पात्रता: 12वीं पास

•सीटें: अधिकतम 50

•संस्थान: एनसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थान व जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (डायट)

•क्रेडिट सिस्टम: कुल 40 क्रेडिट (20 थ्योरी, 12 प्रैक्टिकल, 8 स्कूल अनुभव कार्यक्रम)

•अंतिम 90 दिन: स्कूलों में कक्षाएं लेकर प्रैक्टिकल अनुभव लेना होगा

•न्यूनतम अंक: थ्योरी में 40% और प्रैक्टिकल में 50% अनिवार्य

JCERT के स्टेट रिसोर्स पर्सन मणिलाल साहू ने बताया कि यह कोर्स बच्चों की बुनियादी शिक्षा और विकास के लिए बेहद जरूरी है। इसके लागू होने से सरकारी स्कूलों में संचालित बालवाटिका और आंगनबाड़ी केंद्रों में योग्य शिक्षकों की बहाली संभव होगी।

फिलहाल इस कोर्स के ड्राफ्ट पर संबंधित स्टेकहोल्डर्स से सुझाव मांगे गए हैं। राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद इसे जल्द ही लागू कर दिया जाएगा।