IMG 20240203 WA0094

Tatanagar Station:- टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर से 15 किलो गांजा के साथ गोरखपुर का किन्नर गिरफ्तार

खबर को शेयर करें

टाटा नगर स्टेशन परिसर से 15 किलो गांजा के साथ गोरखपुर का किन्नर आस्था दुबे को पकड़ा गया है।पुलिस ने शनिवार को आस्था दुबे को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है बताया जाता है कि पकड़ाए गांजे का बाजार मूल डेढ़ लाख रुपए के करीब है । आस्था दुबे को टाटानगर आरपीएफ के जवानों ने गुरुवार देर रात संभलेश्वरी एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया था । संभलेश्वरी एक्सप्रेस से प्लेटफार्म नंबर तीन पर वो उतरा था जिसके बाद आरपीएफ को उसकी गतिविधि संदिग्ध लगी जिसके बाद उसके सामान के तलाशी ली गई तलाशी के दौरान टीम ने उसके पास से गांजा बरामद किया पूछताछ में आस्था ने बताया कि उड़ीसा से गांजा लेकर यूपी जा रहा था वह गोरखपुर का रहने वाला है