IMG 20250228 WA0051
|

टाटा स्टील का 186वां फाउंडर डे: 3 मार्च से 5 मार्च तक जमशेदपुर में होगा आयोजन

खबर को शेयर करें

जमशेदपुर: टाटा स्टील इस बार अपना 186वां फाउंडर डे माना रहा है जो की मार्च से 5 मार्च तक जमशेदपुर में मनाया जाएगा। इस आयोजन को लेकर टाटा स्टील ने 28 फरवरी को CFE ऑडिटोरियम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि इस साल फाउंडर डे का आयोजन 3 मार्च से 5 मार्च तक शाम 5:00 बजे से रात 11:00 बजे तक किया जाएगा। जो लोग वाहन से लाइटिंग का लुत्फ लेना चाहते हैं, उनके लिए रात 11:00 बजे के बाद से वाहन अलाव रहेंगे।आयोजन के लिए तीन एंट्री गेट बनाए गए हैं और पार्किंग एरिया कान्वेंट स्कूल, साकची गेट के समीप, बोधि ग्राउंड, आर्मरी ग्राउंड में व्यवस्था रहेगी जहां लोग अपनी गाड़ी को पार्क कर सकेंगे।

इसके अलावा, टॉयलेट, ड्रिंकिंग वाटर, वॉच टावर, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड का भी इंतजाम किया गया है।इस साल शहर के 13 बिल्डिंग और 5 पार्क में लाइटिंग की गई है, जो आयोजन के दौरान आकर्षक दृश्य प्रस्तुत करेंगे।