जमशेदपुर के सोनारी मे बिजली चोरी पर टाटा स्टील यूआइएसएल की सख्त कार्रवाई, 60 मकानों के कनेक्शन काटे गए
Jamshedpur news: सोनारी मरारपाड़ा ग्वाला बस्ती में टाटा स्टील यूआइएसएल की टीम ने एक बड़ी छापेमारी की, जिसमें बड़े पैमाने पर बिजली की चोरी का भंडाफोड़ हुआ। लगभग 60 मकानों में चोरी की बिजली जल रही थी, जो काफी दिनों से चल रही थी।
टाटा स्टील यूआइएसएल की टीम ने बारी-बारी से सभी के बिजली कनेक्शन को काट दिया और लोगों को चेतावनी दी कि अगर वे फिर से बिजली चोरी करते हैं, तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
इस छापेमारी अभियान में मैनेजर मनीष कुमार, अरविंद कुमार, एके त्रिपाठी, राजेश कुमार, अभिषेक कुमार, चंदन कुमार, नानकू धीबर समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि बिजली चोरी की शिकायत काफी दिनों से मिल रही थी, जिसके बाद यह छापेमारी की गई।