1000287683

टाटा स्टील कर्मचारी पर आरोप : हथौड़े से दरवाजा तोड़ पत्नी और बेटे पर हमला, कदमा थाना क्षेत्र में हाईवोल्टेज ड्रामा…

खबर को शेयर करें
1000287683

Jamshedpur news: कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत रंकिणी मंदिर के पीछे स्थित ग्रीन एनक्लेव में मंगलवार को टाटा स्टील कर्मचारी मणि भूषण तिवारी द्वारा अपनी पत्नी और नाबालिग बेटे पर हमला करने का मामला सामने आया। बताया जाता है कि मणि भूषण ने हथौड़े से फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और हिंसक व्यवहार किया।

जानकारी के अनुसार मणि भूषण तिवारी और उनकी पत्नी के बीच बीते कुछ वर्षों से विवाद चल रहा है। पत्नी ने पूर्व में भी घरेलू हिंसा और गुजारा भत्ता को लेकर न्यायालय में मामला दर्ज कराया है जो फिलहाल विचाराधीन है। पत्नी वर्तमान में शिक्षण कार्य कर परिवार का पालन-पोषण कर रही है। इस दंपति के दो बच्चे हैं जिनमें बेटा नाबालिग है।

आरोप है कि टाटा स्टील से पौने दो लाख रुपये की तनख्वाह पाने और दो निजी फ्लैटों से किराया लेने के बावजूद मणि भूषण परिवार के खर्चों में कोई सहयोग नहीं करते। मजबूरी में पत्नी को आत्मनिर्भर होकर नौकरी करनी पड़ी।

घटना के दिन मणि भूषण तिवारी कथित तौर पर कुछ लोगों के साथ पहुंचे और हथौड़े से दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए। इस दौरान उनकी पत्नी और बेटे पर हमला किया गया। नाबालिग बेटे ने कदमा थाना में लिखित शिकायत भी दी लेकिन अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

परिवार का कहना है कि वे दहशत में जी रहे हैं और यदि भविष्य में किसी अनहोनी की घटना होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी कदमा थाना और जिला प्रशासन की होगी। टाटा स्टील के कर्मचारी द्वारा ऐसे कृत्य किए जाने से कंपनी की प्रतिष्ठा भी सवालों के घेरे में आ गई है।