1000291869

टाटा स्टील और टाटा मोटर्स ने मिलकर शुरू किया पुराने वाहनों के पर्यावरण अनुकूल निपटान का प्रोजेक्ट…

खबर को शेयर करें
1000291869

Jamshedpur news: टाटा स्टील ने एक नई पहल की शुरुआत की है जिसके तहत व्यावसायिक और यात्री दोनों तरह के पुराने (एंड-ऑफ़-लाइफ) वाहनों का पर्यावरण अनुकूल तरीके से निपटान किया जाएगा। यह काम टाटा मोटर्स की पंजीकृत स्क्रैपिंग सुविधा “रीसाइकिल विथ रिस्पेक्ट” (Recycle with Respect) के माध्यम से किया जाएगा।

इंडस्ट्रीयल बाय-प्रोडक्ट मैनेजमेंट डिवीजन के एक्जीक्यूटिव इन चार्ज दीपंकर दासगुप्ता ने इस पहल की शुरुआत की। इस अवसर पर टाटा स्टील के प्रणय सिन्हा (चीफ, कॉरपोरेट सर्विसेज), अमित रंजन चक्रवर्ती (चीफ, एनवायरनमेंट मैनेजमेंट), अनुराग सक्सेना (चीफ, इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस) और अरविंद कुमार सिन्हा (चीफ, सिक्योरिटी एवं ब्रांड प्रोटेक्शन) सहित री-वाइ-री टीम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

री-वाइ-री मॉडल पुराने और अनुपयोगी वाहनों का पर्यावरण अनुकूल निपटान करता है। इसके तहत घर तक जाकर वाहन का मूल्यांकन मुफ्त में किया जाता है उचित मूल्य तय किया जाता है पिकअप की सुविधा दी जाती है और आवश्यक दस्तावेज़ी प्रक्रिया पूरी की जाती है।

वाहनों के अलग-अलग हिस्सों का निपटान पर्यावरणीय मानकों और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया जाता है। फिलहाल री-वाइ-री के भारत भर में 11 केंद्र हैं जिनकी कुल क्षमता 2 लाख वाहनों को रीसायकल करने की है। झारखंड में यह सेवा पहली बार शुरू हो रही है और भविष्य में इसे अन्य स्थानों तक विस्तार दिया जाएगा।