जमशेदपुर में टैंगो मोबाइल जवानों को मिली नई Pulsar बाइक…

Jamshedpur news: जमशेदपुर में आज गुरुवार को साकची थाना के बाहर पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा टैंगो मोबाइल के जवानों को नई मोटरसाइकिल Pulsar का वितरण किया गया।
इस दौरान कुल 35 बाइक जवानों को हेलमेट के साथ सौंपी गईं और उन्हें ब्रीफिंग भी दी गई।
इस दौरान SSP पीयूष पांडे ने बताया कि आने वाले त्योहारों में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने और हर स्थिति पर कंट्रोल रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।
साथ ही उन्होंने बताया कि शहर में लगातार बढ़ते अपराध और नशे की गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए तेज रफ्तार बाइक बेहद जरूरी हैं। इनसे पुलिस कुछ ही मिनटों में घटनास्थल तक पहुंच सकेगी और अपराधियों पर लगाम लगाई जा सकेगी।
इतना ही नहीं SSP ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और हर तरह के अपराध पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी।


