ठेले पर कपड़े बेचने वाले की बेटी “तहरीन फातमा” बनी रांची टॉपर, बोली अब बनूंगी IPS…

Jharkhand: झारखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में रांची की तहरीन फातमा ने 97.40% अंक लाकर टॉप किया है। तहरीन एक गरीब परिवार से हैं उनके पापा अब्दुल रहमान ठेले पर कपड़े बेचते हैं। बावजूद इसके उन्होंने अपनी बेटियों की पढ़ाई में कभी कमी नहीं आने दी।
तहरीन कहती हैं कि उन्होंने पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया और सोशल मीडिया से दूर रहीं। मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी सिर्फ पढ़ाई के लिए किया। स्कूल के टीचरों और माता-पिता के सपोर्ट से उन्हें ये सफलता मिली।
तहरीन का सपना है कि वह पहले इंजीनियरिंग करें और फिर UPSC की परीक्षा देकर IPS अफसर बनें। उनके जैसे परिवार की लड़कियों को भी आगे बढ़ना चाहिए ऐसा वो मानती हैं।
इस साल टॉप 5 में 14 स्टूडेंट्स में से 12 लड़कियां हैं। ये दिखाता है कि लड़कियां अब किसी भी मामले में पीछे नहीं हैं। तहरीन की मेहनत और हौसला सबके लिए एक बड़ी मिसाल है।

