जमशेदपुर के डिमना रोड के गुरुनानक मोहल्ला में गुरु अर्जन देव जी की शहादत पर मीठे शरबत और चना का हुआ वितरण…

खबर को शेयर करें
1000194368

Jamshedpur news: जमशेदपुर के मानगो डिमना रोड के गुरुनानक मोहल्ला में मंगलवार को गुरु अर्जन देव के शहादत दिवस के मौके पर सिख समुदाय ने मीठे शरबत और चना का वितरण किया।

1000194377

इस अवसर पर मोहल्ले के स्थानीय लोगों ने मिलकर स्टॉल लगाया और राहगीरों को मीठा शरबत, ठंडा पानी और चना वितरित किया गया।यह सेवा केवल एक दिन की नहीं होती बल्कि पूरे महीने अलग-अलग दिन अलग-अलग परिवारों और लोगों द्वारा स्टॉल लगाकर की जाती है। राह चलते लोगों के लिए यह सेवा गर्मी में राहत देने वाली होती है।

1000194371

इसी मोहल्ले के ही स्थानीय निवासी ने बताया कि गुरुनानक मोहल्ला के लोग हर साल मिलकर यह सेवा करते हैं ताकि गुरु अर्जन देव जी की कुर्बानी को याद किया जा सके।