VideoCapture 20240505 133112

Summer Kit Distributed Among Traffic Policemen In Jamshedpur

खबर को शेयर करें

Jamshedpur:- गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए यातायात पुलिस कर्मियों को बांटी गई छतरी।

इन दिनों जमशेदपुर का तापमान काफी बड़ा हुआ है और ऐसे चील चिलाती धूप में यातायात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी हॉर्स में परेशानी और बढ़ रही है ।

VideoCapture 20240505 133102

इन कर्मियों को गर्मी से थोड़ा राहत देने के लिए आज वरिय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर द्वारा यातायात पुलिस कर्मियों को छतरी, चश्मा, टॉवल, ओ.आर.एस के पैकेट एवं घड़ा मुहैया कराया गया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया की गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए यह कार्य किया गया है वहीं ट्रैफिक पोस्ट पर पानी उपलब्ध रखने का निर्देश दिया गया है ताकि राहगीरों को भी इससे आसानी हो पाए।

VideoCapture 20240505 133100