जमशेदपुर में छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली, आत्महत्या निवारण पर दिया संदेश…

Jamshedpur news: विश्व आत्महत्या निवारण दिवस (10 सितंबर) के अवसर पर जीवन सुसाइड प्रिवेंशन सेंटर, जमशेदपुर द्वारा शहर में लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को बेल्डीह चर्च स्कूल और साकची दयानंद पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली। छात्रों ने लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने और खुशहाल जीवन जीने का संदेश दिया।
इससे पहले सोमवार को केपीएस मानगो, DBMS कॉलेज ऑफ एजुकेशन और डीबीएमएस करियर अकादमी के छात्रों ने भी रैली में भाग लिया। रैलियों में छात्र हाथों में तख्तियां लेकर संदेश दे रहे थे और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझा रहे थे।
छात्रों ने इस अवसर पर प्रण लिया कि वे अपने और दूसरों के मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे भावनाओं को भरोसेमंद व्यक्तियों के साथ साझा करेंगे और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े समाज के कलंक को दूर करने का प्रयास करेंगे।
संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि 1 से 9 सितंबर तक ये रैलियां आयोजित की जाएंगी और 10 सितंबर को उन संस्थानों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा जिन्होंने इस पहल में सक्रिय रूप से भाग लिया।
मानसिक सहायता के लिए कोई भी व्यक्ति 9297777499 या 9297777500 पर संपर्क कर सकता है। आमने-सामने काउंसलिंग के लिए जमशेदपुर के बिष्टुपुर क्यू रोड स्थित जीवन केंद्र पर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक पहुंचा जा सकता है।