IMG 20250311 WA0019
|

जामिया खालिलिया लिलबनात की छात्राओं ने दी 9वीं बोर्ड परीक्षा, मदरसे ने दी शुभकामनाएं…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news:जामिया खालिलिया लिलबनात, कपाली स्थित मिललत नगर के हॉस्टल की 9 छात्राओं ने आज हनफिया स्कूल से 9वीं बोर्ड परीक्षा दी। यह छात्राएं मदरसे की आलिमा कोर्स के साथ-साथ बोर्ड परीक्षा की तैयारी भी कर रही थीं।

जामिया खालिलिया लिलबनात के मोहतमिम शाह मुशीर अहमद उस्मानी ने कहा, “हमारा मदरसा आलिमा के साथ-साथ बोर्ड परीक्षा को भी तालीम दिलाता है। हम सभी छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

“जामिया खालिलिया लिलबनात, कपाली स्थित मिललत नगर में स्थित एक प्रमुख मदरसा है। यह मदरसा आलिमा और बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करता है।

मदरसे के लिए अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:

मोबाइल नंबर: 8539006363, 9693695776