जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर में शराब दुकान खोलने पर ज़ोरदार विरोध, महिलाओं ने जताई असुरक्षा की आशंका…

Jamshedpur news: 31 अगस्त रविवार को जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत छोटा गोविंदपुर पैसेंजर हॉल्ट के समीप प्रस्तावित शराब दुकान को लेकर स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध में इलाके की महिलाएँ और पुरुष बड़ी संख्या में शामिल हुए। लोगों का कहना है कि शराब दुकान खुलने से मोहल्ले में नशाखोरी को बढ़ावा मिलेगा और महिलाएँ असुरक्षित महसूस करेंगी।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि प्रस्तावित जगह से दुर्गा पूजा मंडप और आवासीय इलाका 100 मीटर से भी कम दूरी पर है। ऐसे में यहाँ असामाजिक तत्वों की भीड़ जुटने का खतरा है जिससे सामाजिक शांति भंग होगी।
लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस जगह शराब दुकान का लाइसेंस न दिया जाए और इसे किसी अन्य कमर्शियल एरिया में स्थानांतरित किया जाए।


