कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी एम जी एम अस्पताल में अब भी हड़ताल जारी, मरीज़ो में दिखा आक्रोश

कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई जघन्य अपराध के बाद जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल पांचवें दिन भी सरकारी एम जी एम अस्पताल जमशेदपुर में जारी है। ओपीडी सेवा पूरी तरह ठप है इससे मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. मंगलवार को ओपीडी बंद होने से परेशान मरीज इलाज के लिए इमरजेंसी में चले गये, जिससे वहां भीड़ लगनी शुरू हो गयी.

इसकी जानकारी होमगार्ड जवानों को मिली, जहां आकर वे मरीजों को समझाएं. मामला नहीं शात होने पर एमजीएम अधीक्षक रविंद्र कुमार इमरजेंसी वार्ड पहुंचे, जहां मरीजों हो हंगामा शुरू कर दिया. किसी तरह समझा बुझा कर मामला शांत कराया गया. इसके बाद भीड़ को इमरजेंसी से हटाया गया. वहीं हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक उनका हड़ताल जारी रहेगा. इस संदर्भ में जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के गणेश श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार 20 अगस्त को हड़ताल का पांचवा दिन है. हालाकि ओपीडी बंद है परंतु इमरजेंसी सेवा जारी है.

कोलकाता रेप कर हत्या का मामला सुप्रिम कोर्ट तक पहुंच चुका है. वहीं इससे डॉक्टरों में खुशी है और फैसले होने के उम्मीद है. मंगलवार को अधीक्षक के साथ वार्ता होने वाली है, इसके बाद हड़ताल पर बैठे सभी डॉक्टर कुछ फैसला लेंगे।