सरायकेला में सौतेले भाई की हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, स्कूटी-मोबाइल और खून से सना पत्थर बरामद…

Jharkhand: सरायकेला जिले के पाटाहैसल गांव में 16 जून को हुई सौतेले भाई की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में सरायकेला पुलिस ने दो आरोपियों मनोज हेमराम और मदन हेंब्रम को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक छोटे भाई ने अपने सौतेले बड़े भाई की हत्या गांव के पास स्थित नए पुलिया के पास धान के खेत में कर दी थी। हत्या बड़ी बेरहमी से की गई थी मृतक का सिर पहले कीचड़ में दबाया गया और फिर भारी पत्थर से कुचलकर हत्या की गई।
घटना के बाद सरायकेला थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मुकेश कुमार लुनायत के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल गठित किया गया।
छानबीन के दौरान पुलिस ने तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक स्कूटी, एक स्क्रीन टच मोबाइल, खून से सना टी-शर्ट और बड़ा पत्थर भी बरामद किया है।
फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है।