एसएसपी किशोर कौशल ने बिष्टुपुर में पैदल मार्च किया, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
Jamshedpur news: गणतंत्र दिवस की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जमशेदपुर में पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। जिले के सभी थानों में पैदल मार्च निकाला गया, जिसमें डीएसपी और थानेदारों ने अपने-अपने क्षेत्रों में नेतृत्व किया।बिष्टुपुर क्षेत्र में एसएसपी किशोर कौशल ने पैदल मार्च किया, जिसमें सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर और बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश ठाकुर समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए यह पैदल मार्च किया गया है।

उन्होंने कहा कि सभी थानों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाएं और सुरक्षा पर नजर रखें।इसके अलावा, मार्च के दौरान स्थानीय लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं को समझा गया। एसएसपी ने बताया कि गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए जिले में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
