जमशेदपुर में पहली बार हुआ स्प्रिंट ट्रायथलॉन चैलेंज 2025, 39 प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम…

शहर ने रविवार को इतिहास रचते हुए पहली बार स्प्रिंट ट्रायथलॉन चैलेंज 2025 की मेज़बानी की। यंग इंडियंस (वाईआई) जमशेदपुर द्वारा वाईआई हेल्थ पहल के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य शहर में फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना था।
चुनौतीपूर्ण प्रारूप में 39 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें 4 किमी दौड़ या 750 मीटर तैराकी, 21 किमी साइक्लिंग और 5 किमी दौड़ शामिल थी। इनमें से 38 प्रतिभागियों ने सफलतापूर्वक प्रतियोगिता पूरी की। तीन महीने से लगातार अभ्यास कर रहे वाईआई जमशेदपुर के सदस्यों ने इस आयोजन को खास बना दिया।
प्रतियोगिता के नतीजे इस प्रकार रहे :
•पुरुष वर्ग : प्रथम – अर्जुन मुरारका, द्वितीय – उल्लास झुनझुनवाला, संयुक्त तृतीय – ऋषभ अग्रवाल एवं आयुष विजय
•महिला वर्ग : प्रथम – विभूति अडेसरा, द्वितीय – अदिति मुरारका, तृतीय – ऋचा अंगिक
इस आयोजन ने न सिर्फ सहनशक्ति और फिटनेस का उत्सव मनाया, बल्कि सामुदायिक भावना और अनुशासन का भी संदेश दिया। वाईआई जमशेदपुर ने घोषणा की है कि आने वाले वर्षों में इस ट्रायथलॉन चैलेंज को हर साल आयोजित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इस प्रेरणादायी यात्रा का हिस्सा बन सकें।

