1000297705

घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण जारी, राजनीतिक दलों को मिले दावा-आपत्ति प्रपत्र…

खबर को शेयर करें
1000297705

Jamshedpur news: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। इसी क्रम में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह SDO घाटशिला सुनील चंद्र ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दावा और आपत्ति प्रपत्र उपलब्ध कराए।

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने स्तर से जागरूकता अभियान चलाकर पात्र नागरिकों को प्रपत्र भरने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि नए मतदाता पंजीकरण, नाम सुधार, पते में बदलाव और मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने के लिए प्रपत्र उपलब्ध कराए गए हैं।

बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और सभी योग्य मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने पर चर्चा की गई। इस दौरान बताया गया कि विशेष पुनरीक्षण के दौरान बूथ स्तर अधिकारी (BLO) लगातार मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। राजनीतिक दलों से भी अपील की गई कि उनके बूथ लेवल एजेंट BLO को आवश्यक सहयोग दें।

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि निर्धारित अवधि में सभी दावे और आपत्तियों की जांच कर समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा। राजनीतिक दलों ने भी इस अभियान का स्वागत करते हुए मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने में सहयोग का आश्वासन दिया।