बर्मामाइंस लाल बाबा फाउंड्री पहुंचे सौरव विष्णु, उतरे व्यापारियों के समर्थन में

दिनांक 28 सितंबर 2024:टाटा और लाल बाबा फाउंड्री के बीच चल रहे विवाद के दौरान, समाजसेवी और पूर्व सांसद प्रत्याशी सौरव विष्णु व्यापारियों और गोदाम मालिकों से मिलने पहुँचे।

उनके साथ आज़ाद समाज पार्टी के युवा अध्यक्ष मज़हर खान भी मौजूद रहे।सौरव विष्णु ने कहा कि टाटा कंपनी को जो ज़मीन मिली है, वह दान स्वरूप है, और इसलिए टाटा इसे लीज़ पर नहीं दे सकती।

उनका यह भी कहना है कि टाटा इस ज़मीन को सबलीज़ पर देने का अधिकार नहीं रखती। उन्होंने स्पष्ट किया कि जितने भी लोग वर्षों से इन ज़मीनों पर रह रहे हैं, वे इस गलतफहमी में हैं कि वह ज़मीन टाटा की है।

असल में, वह ज़मीन टाटा की है ही नहीं और उन सभी लोगों को मालिकाना हक मिलना चाहिए। यह सिर्फ एक राजनीतिक लड़ाई नहीं है, बल्कि एक कानूनी लड़ाई भी है, जिसे मजबूती से लड़ा जा रहा है।

आज़ाद समाज पार्टी के युवा अध्यक्ष मज़हर खान ने भी टाटा के खिलाफ आवाज उठाने का कार्य पहले भी कई बार किया है और इस बार भी वे इस लड़ाई में मजबूती से खड़े नजर आए।