विराट-रोहित के क्लब में शामिल हुईं स्मृति मंधाना! T20I में ठोका पहला शतक रचा इतिहास, बनी तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी मारने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी…

Azad Reporter desk/ Sports: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने एक नया इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 112 रनों की तूफानी पारी खेलकर उन्होंने न सिर्फ टीम को जीत दिलाई बल्कि एक ऐसा रिकॉर्ड भी बना डाला जो अब तक किसी भी भारतीय महिला क्रिकेटर के नाम नहीं था।
स्मृति मंधाना अब टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। उनका पहला इंटरनेशनल शतक 2016 में वनडे में आया था वह भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ। 2021 में उन्होंने टेस्ट सेंचुरी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही बनाई।
और अब 2025 में उन्होंने अपना पहला टी20I शतक इंग्लैंड के खिलाफ ठोका।
इस मैच में मंधाना की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 210 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 113 रन पर ऑल आउट हो गई और भारत ने मुकाबला 97 रन से जीत लिया।
अब स्मृति मंधाना का नाम उन दिग्गजों में शामिल हो गया है जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाए हैं जैसे विराट कोहली और रोहित शर्मा। मंधाना ने महिला क्रिकेट के लिए वो मुकाम छू लिया है जिसकी मिसाल आज तक किसी ने नहीं रखी।