13 साल की उम्र में खो दिए थे माता – पिता को, अब 34 बच्चों को लिया है गोद.. फिर चर्चा में आईं ये अभिनेत्री!!

खबर को शेयर करें
1000194507

Azad Reporter desk: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति ज़िंटा एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह न कोई फ़िल्म है और न ही कोई पार्टी बल्कि उनकी IPL टीम पंजाब किंग्स। इस टीम ने IPL 2025 के फाइनल में जगह बनाई है और अब विराट कोहली की टीम RCB से टक्कर ले रही है।

लेकिन आज बात प्रीति की फिल्मी या बिज़नेस लाइफ की नहीं बल्कि उनके उस फैसले की जो उन्होंने इंसानियत के लिए लिया था।साल 2009 में जब प्रीति ज़िंटा का 34वां जन्मदिन आया तब उन्होंने 34 अनाथ बच्चियों को गोद लिया। ये सभी बच्चियां ऋषिकेश के एक अनाथालय में रहती थीं। प्रीति ने कहा था “ये मेरे लिए बहुत खास था। मैं इन बच्चों की ज़िम्मेदारी लेना चाहती थी।”

प्रीति हर साल दो बार उनसे मिलने ऋषिकेश जाती थीं और उनकी पढ़ाई और ज़रूरतों का पूरा ध्यान रखती थीं।प्रीति ज़िंटा के पिता दुर्गानंद ज़िंटा इंडियन आर्मी में मेजर थे। साल 1988 में एक कार एक्सीडेंट में उनका निधन हो गया था। उस वक्त प्रीति सिर्फ 13 साल की थीं। उसी हादसे में उनकी मां भी गंभीर रूप से घायल हुई थीं और दो साल तक बिस्तर पर रहीं।

1998 में फ़िल्म ‘दिल से’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली प्रीति को 2000 में ‘क्या कहना’ से असली पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने ‘कल हो ना हो’, ‘वीर-ज़ारा’ और ‘कभी अलविदा ना कहना’ जैसी कई हिट फ़िल्में दीं।

2016 में उन्होंने अमेरिकी बिज़नेसमैन जीन गुडइनफ से शादी की और अब वह दो बच्चों की मां हैं।

अब भी दिलों पर राज करती हैंचाहे फिल्मों से दूर हों लेकिन प्रीति ज़िंटा आज भी अपने काम और इंसानियत से लोगों के दिलों में ज़िंदा हैं। उनके द्वारा लिए गए इस बड़े फैसले की चर्चा एक बार फिर हो रही है।