शब ए बारात आज, रात भर लोग करते हैं जाग कर इबादत, जमशेदपुर की मस्जिदें सज़ कर है तैयार
Jamshedpur News:- गुरुवार 13 फरवरी की शाम (मगरिब) सूरज डूबते ही शब ए बारात की शुरुआत हो जाएगी जो दूसरे दिन फजर तक चलेगी।
शब ए बारात इस्लामिक कैलेंडर के शबान की 15 वीं तारीख को मनाई जाती है। इस मौके पर जमशेदपुर समेत पूरे भारत की ज्यादातर मस्जिदों को सजाई जाती है। लोग रात भर जाकर अल्लाह की इबादत करते हैं।

कब्रिस्तान में भी लोगों का आना-जाना रात भर लगा रहता है लोग कब्रिस्तान पहुंचकर इस दुनिया से अलविदा हो गए लोगों के लिए दुवाएं मगफिरत करते है
शब-ए-बारात में पुरुष मस्जिदों में और महिलाएं घरों में इबादत करती हैं। इस मौके पर लोग अपने गुनाहों से तौबा कर हजरत मोहम्मद (सल.) के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प
लेते हैं