1000334882

जमशेदपुर के मानगो के कई इलाकों में शनिवार को 2 से 3 घंटे तक गुल रहेगी बिजली…

खबर को शेयर करें
1000334882

मानगो डिमना रोड स्थित विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी की गई है जिसके अनुसार 11 अक्टूबर शनिवार को 33/11 KV डिमना PSS से बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी। यह शटडाउन पेड़ डाली की कटाई, छटाई और लाइन मेंटेनेंस के कार्य के लिए किया जा रहा है।

पहले फीडर 11KV डिमना – 2 फीडर में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक डिमना रोड, नेशनल इलेक्ट्रोनिक्स, राजेंद्र नगर, उलीडीह, टेंक रोड, मोदी चौक, मानगो बाजार और कुंवर सिंह रोड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

वहीं दूसरे फीडर 11KV आस्था फीडर में भी सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक हयात नगर, गुडरु वासा, आस्था स्पेस टाउन और गंगा मेमोरियल क्षेत्र में
बिजली नहीं रहेगी।

प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों से अनुरोध है कि वह अपने जरूरी काम पहले ही निपटा लें।