1000232417

Seraikela: राजनगर के ईचा गांव में लूट की योजना बना रहे तीन अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल और जिंदा गोली बरामद…

खबर को शेयर करें
1000232417

Jharkhand: सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र स्थित ईचा गांव में लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई शनिवार देर रात की गई जब पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग हथियार के साथ एक घर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि सूचना मिलते ही सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सवैयां के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए अपराधियों के नाम हैं वीरेंद्र सिंह कुंटिया, पिंटू कुमार रक्षित और आकाश हेम्ब्रम। पुलिस ने इनके पास से एक अवैध देसी पिस्टल, एक 9 एमएम की जिंदा गोली, चार मोबाइल फोन, एक एयरपॉड, एक चिलम और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है जो घटना में प्रयुक्त की गई थी।

पूछताछ में पता चला है कि ये तीनों पहले भी लूट और रंगदारी जैसे मामलों में शामिल रहे हैं। शनिवार को भी ये ईचा गांव में एक घर में घुसकर लूटपाट करने की योजना बना रहे थे।

पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है और इन अपराधियों के अन्य मामलों में भी संलिप्तता की जांच की जा रही है।