1000285114

Seraikela : मंडल कारा में देर रात औचक छापेमारी, कैदियों में हड़कंप…

खबर को शेयर करें
1000285114

Seraikela-Kharsawan: सरायकेला-खरसावां जिले में शनिवार देर रात सरायकेला मंडल कारा में अचानक छापेमारी की गई। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीओ निवेदिता नियती और एसडीपीओ समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में की गई।

रात करीब 9 बजे शुरू हुई छापेमारी 10:30 बजे तक चली। अचानक हुई कार्रवाई से जेल में कैदियों के बीच हड़कंप मच गया।

छापेमारी दल में सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी यस्मिता सिंह, सरायकेला थाना प्रभारी विनय कुमार, राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार, सीनी ओपी प्रभारी राजेंद्र कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे।

जांच के दौरान जेल की सुरक्षा व्यवस्था और बैरकों की बारीकी से तलाशी ली गई। SDPO समीर कुमार सवैया ने बताया कि छापेमारी के दौरान कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई जेल की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से की गई थी।