Seraikela: चांडिल-मानिकुई-कांड्रा सड़क की बदहाली से जनता परेशान, चार महीने बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं…

चांडिल मानिकुई-कांड्रा मुख्य सड़क की हालत इन दिनों बद से बदतर हो गई है। सड़क पर जगह-जगह गड्डों के कारण राहगीरों और वाहन चालकों का रोजाना चलना मुश्किल हो गया है। बारिश के दिनों में इन गड्डों में पानी भर जाने से स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है।
जानकारी के अनुसार, इस सड़क का निर्माण लगभग 9 करोड़ रुपये की लागत से होना है। टेंडर प्रक्रिया मई महीने में पूरी कर ली गई थी, लेकिन चार महीने बीत जाने के बाद भी कार्य शुरू नहीं हुआ है। इससे स्थानीय जनता में नाराजगी फैल गई है।
स्थानीय भाजपा नेता दिवाकर सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार की लापरवाही के कारण निर्माण कार्य जानबूझकर लटका दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी स्तर पर अड़चन है तो जनप्रतिनिधियों को तुरंत पहल करनी चाहिए, ताकि सड़क को कम-से-कम चलने योग्य बनाया जा सके।
चांडिल अनुमंडल के लिए यह सड़क जीवन रेखा मानी जाती है। इसी मार्ग से लोगों का प्रखंड मुख्यालय से सीधा संपर्क जुड़ा है। बावजूद इसके, न तो अधिकारियों ने इस दिशा में गंभीरता दिखाई और न ही ठेकेदार ने कोई पहल की है। जनता अब जल्दी से जल्दी सड़क निर्माण शुरू करने की मांग कर रही है।

