1000327669

Seraikela-Kharsawan: आदित्यपुर में विवाद के दौरान ससुर ने बहू के भाई को मारा चाकू, इलाज के दौरान मौत…

खबर को शेयर करें
1000327669

सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया लाल बिल्डिंग स्थित आदर्शनगर में गुरुवार की रात एक विवाद खूनी रूप ले लिया। बहू के ससुर ने बहू के भाई पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मृतक पुटुस कुमार (34) बिहार के नालंदा का रहने वाला था। वह अपने बड़े भाई के गृहप्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने आदित्यपुर आया था। इसके बाद वह रात करीब 9 बजे अपनी बहन रिशू कुमारी से मिलने उसके घर पहुंचा।

इसी दौरान बहन के ससुर दशरथ प्रसाद से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दशरथ प्रसाद ने चाकू से पुटुस पर वार कर दिया। गंभीर हालत में उसे परिजन आनन-फानन में टीएमएच ले गए जहां शुक्रवार शाम उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी ससुर को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।