सरायकेला-खरसावां: कपाली में हादसा ! तेज रफ्तार कार पलटी, कार से खाली बियर बोतलें और सिगरेट के पैकेट बरामद…

सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। डोबो रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार लाल रंग की कार (नंबर JH 05U-7624) अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में कुछ युवक सवार थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। जब पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो उसमें से खाली बियर की बोतलें, डिस्पोजल गिलास और सिगरेट के पैकेट बरामद हुए। इससे आशंका जताई जा रही है कि युवकों ने शराब पीकर वाहन चलाया था जिसके कारण कार का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई।
सूचना मिलते ही कपाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर लिया। साथ ही कार में सवार युवकों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला शराब पीकर गाड़ी चलाने का प्रतीत हो रहा है हालांकि पूरी सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और शराब का सेवन करने के बाद गाड़ी न चलाएं ताकि सड़क हादसों से बचा जा सके।

