1000209335

लोहरदगा में दोहरी हत्या से सनसनी: दादी और पोते की गला रेतकर नृशंस हत्या, गांव में फैली दहशत…

खबर को शेयर करें
1000209335

Azad Reporter desk/ Jharkhand: लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत भक्सो डूमर टोली गांव में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक ही परिवार के दो सदस्यों एक किशोर और उसकी वृद्ध दादी के शव घर में अलग-अलग कमरों से बरामद हुए। मृतकों की पहचान 17 वर्षीय रितेश उरांव और उसकी दादी 60 वर्षीय बरिया उरांव के रूप में हुई है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रितेश की गला रेतकर और सिर पर वार कर हत्या की गई है जबकि उसकी दादी बरिया की गला दबाकर जान ली गई। घटना की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोनों के शव घर के अलग-अलग कमरों में मिले और किसी भी परिजन को रात में कुछ भी पता नहीं चला।

सुबह जब परिजन दूसरे कमरों में पहुंचे तो उन्होंने दोनों के शव देखे और तत्काल सदर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।

पुलिस इस दोहरे हत्याकांड को गंभीरता से ले रही है। फिलहाल हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। न ही हत्या में प्रयुक्त कोई हथियार बरामद हुआ है। पूरे गांव में इस नृशंस हत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

लोहरदगा के पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अनुसंधान के बाद ही हत्याकांड के पीछे की सच्चाई सामने आ सकेगी।

इस वीभत्स घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार इस प्रकार की घटना पहली बार हुई है जिससे वे बेहद सहमे हुए हैं। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस का कहना है कि हर बिंदु पर जांच की जा रही है और जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।