IMG 20250219 WA0031
|

महाकुंभ को लेकर टाटानगर स्टेशन में सुरक्षा कड़ी, भीड़ पर रहेगी नजर

खबर को शेयर करें

Jamshedpur: महाकुंभ के मद्देनजर ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए टाटानगर रेलवे स्टेशन में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। स्टेशन पर पहले से तैनात कमांडो और आरपीएफ टीम के साथ अब जिला पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था संभालेगी।

बुधवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, धालभूम एसडीओ शताब्दी मजूमदार, टाटानगर एआरएम अभिषेक सिंघल, डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) तौकीर आलम, रेल डीएसपी जयश्री कुजूर और आरपीएफ की सहायक कमांडेंट प्रतीक्षा सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण किया।

इस दौरान ट्रेनों में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के उपायों पर चर्चा हुई। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि महाकुंभ के चलते ट्रेनों में यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। खासकर टाटानगर से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है। इसे नियंत्रित करने के लिए विशेष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा, भीड़ प्रबंधन के लिए अन्य जरूरी कदम उठाने पर भी विचार किया गया।