SDO ने झीमरी गांव के दंगा पीड़ितों को पंचायत सचिव के नेतृत्व में सुरक्षा के साथ भेजा वापस…

खबर को शेयर करें
1000191706

Jharkhand: मंगलवार 27 मई को ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट (AIMSWF) के केंद्रीय महासचिव बाबर खान के नेतृत्व में झीमरी गांव के दंगा पीड़ित परिवारों ने अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) चांडिल श्री विकास कुमार राय से मुलाकात की। उन्होंने पुनर्वास, सुरक्षा, रोजगार और उचित मुआवजे की मांग की।

SDO विकास कुमार राय ने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन हर संभव मदद करेगा और किसी भी तरह की डर-धमकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी कानून का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इसके बाद पंचायत सचिव जवाहर लाल मंडल के नेतृत्व में पीड़ित परिवारों को सरकारी वाहन से सुरक्षित उनके गांव भेजा गया।

SDO ने थाना प्रभारी को कड़ा निर्देश दिया कि पीड़ितों की सुरक्षा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए और पुलिस की तैनात जारी रहेगा।इसमें बाबर खान का कहना है कि जिला प्रशासन ने दंगा पीड़ित परिवारों को सुरक्षा और सम्मान के साथ भेजकर भरोसा दिखाया है। उन्होंने प्रशासन की तारीफ की और कहा कि यह कदम बहुत महत्वपूर्ण है।

इस मौके पर तहसीन हाशमी, सुल्तान अहमद, मोहम्मद नासिर, इलियास मालिक, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद शबीर अंसारी, मोहम्मद शकील अंसारी, मोहम्मद नदीम अंसारी, हाजरा खातून, शहनाज खातून, शमशाद बनो समेत कई लोग मौजूद थे।