Al Amarah School Mango Azad Nagar 4

मानगो आजाद नगर स्थित अमारह स्कूल में साइंस एग्जीबिशन का हुआ आयोजन, कक्षा 3 से कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

खबर को शेयर करें

आज मानगो आजाद नगर रोड नंबर 9 स्थित अल अमारह स्कूल में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया था जिसमें स्कूल में पढ़ रहे छोटे-छोटे बच्चों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

कक्षा 3 से लेकर कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने इस एग्जीबिशन में हिस्सा लिया था।

Al Amarah School Mango Azad Nagar 2 1

बच्चों द्वारा साइंस क्षेत्र में मुख्य रूप से सोलर सिस्टम ,वोल्कानो इरप्शन ,डाइजेस्टिव सिस्टम, चंद्रयान 3 ,Ac ड्रेनेज, रेस्पिरेटरी सिस्टम एवं हाइड्रॉलिक लिफ्ट का प्रदर्शन किया गया।

साइंस एग्जीबिशन में जज के रूप में मुख्य रूप से एमओ एकेडमी के शिक्षक जीशान अफजल गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शिक्षक शमशुजोहा एवं आकिब वकार मौजूद थे।

Al Amarah School Mango Azad Nagar 1

सभी जज बच्चों के प्रतिभा को देखकर आश्चर्य चकित रहे और सभी ने बच्चों की खूब सरहाना की।

स्कूल के डायरेक्टर इश्तियाक उद्दीन ने बताया इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने का मकसद बच्चों के अंदर कॉन्फिडेंस बूस्ट करना है एवं बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को सब के सामने लाना है ताकि यह बच्चे आगे चलकर अपनी करियर में अपने मां-बाप के साथ स्कूल का भी नाम रोशन करें।

Al Amarah School Mango Azad Nagar 3

इस कार्यक्रम को कामयाब बनाने में चेयरमैन परवेज आलम, डायरेक्टर इश्तियाक ,प्रिंसिपल जेबा तबस्सुम, सीनियर कोऑर्डिनेटर जीशान अफरीदी एवं स्कूल के सभी टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ ने अहम योगदान निभाया।

sharp-digital