IMG 20250814 WA0012

15 अगस्त से SBI के IMPS नियम बदलेंगे, 25 हजार से ज्यादा के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर लगेगा चार्ज…

खबर को शेयर करें
IMG 20250814 WA0012

Azad Reporter desk: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए IMPS लेन-देन से जुड़े शुल्कों में बदलाव का ऐलान किया है जो 15 अगस्त 2025 से लागू होंगे। अब तक ऑनलाइन माध्यम से IMPS करने पर किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता था लेकिन नए नियमों के तहत 25 हजार रुपये से अधिक के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर चार्ज देना होगा।

25 हजार रुपये तक के ऑनलाइन IMPS पर कोई शुल्क नहीं लगेगा जबकि 25 हजार से 1 लाख रुपये तक के लेन-देन पर 2 रुपये प्लस जीएसटी, 1 लाख से 2 लाख रुपये तक पर 6 रुपये प्लस जीएसटी और 2 लाख से 5 लाख रुपये तक के ट्रांजैक्शन पर 10 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज लगेगा।

हालांकि सैलरी अकाउंट धारकों को ऑनलाइन IMPS पर पूरी तरह छूट जारी रहेगी।

बैंक ने स्पष्ट किया है कि शाखा से किए जाने वाले IMPS ट्रांजैक्शन के शुल्क में कोई बदलाव नहीं होगा और फिलहाल यह 2 रुपये प्लस जीएसटी से लेकर 20 रुपये प्लस जीएसटी तक तय है।

IMPS यानी इमीडिएट पेमेंट सर्विस, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की 24×7 रियल-टाइम फंड ट्रांसफर सेवा है जिसमें एक ट्रांजैक्शन की अधिकतम सीमा 5 लाख रुपये है।

अन्य बैंकों की तुलना में SBI के नए ऑनलाइन शुल्क कम हैं और यह केनरा बैंक व पंजाब नेशनल बैंक से ज्यादा किफायती साबित हो रहे हैं।