20240504 1444231 scaled

Sana Complex Shopkeeper’s Protest Against JNAC Action

खबर को शेयर करें

Jamshedpur:- जेएनएसी के कार्रवाई के बाद साकची के दुकानदारों ने किया विरोध प्रदर्शन, कहा एसडीओ से करेंगे निष्पक्ष जांच की मांग।

IMG 20240504 WA0042

साकची आम बागान स्थित सना कंपलेक्स में गुरुवार को हाई कोर्ट के आदेश के बाद जेएनएसी ने कार्रवाई की थी इस कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण हटाओ के नाम पर कई दुकानों को तोड़ा गया था अब इस तोड़फोड़ के बाद स्थानीय दुकानदार इसका विरोध कर रहे हैं।स्थानीय दुकानदार बसर नवाज खान ने बताया की सना कंपलेक्स के बाहर अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जिस दुकान को तोड़ा गया है वह दुकान उनकी खुद की जमीन पर बनी हुई है लेकीन यह नक्शे में नहीं है।दुकान की कागज भी उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को दिखाया था बावजूद इसके दुकान को तोड़ा गया है उन्होंने कहा कि मौके पर मौजूद तहसीलदार ने सीओ ने भी इसकी सूचना दी कि यह दुकान उनके खुद के जमीन पर बनाया गया है लेकिन एक न सुनी गई और दुकान को ध्वस्त कर दिया गया। स्थानीय दुकानदारों ने इस बात पर चिंता जताई है कि आखिर सना कंपलेक्स को ही टारगेट क्यों किया जा रहा है जबकि अगल-बगल भी उसी प्रकार कई दुकानें बनी हुई है।दुकानदारों ने कहा कि सना कंपलेक्स को किस कारण टारगेट किया जा रहा है वह इसकी निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए एसडीओ को ज्ञापन सौंपेंगे