साकची जेल के सफाई कर्मी का दुगनी में हुआ सड़क हादसा, एक की मौत
साकची जेल के सफाई कर्मी संजय सुंडी अपने दोस्त रेंसो सुंडी के साथ अपने गांव चाईबासा से जमशेदपुर वापस लौट रहे थे तभी दुगनी में वह लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए। स्थानीय लोग एवं पुलिस की मदद से उन्हें एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां एमजीएम अस्पताल में रेंसो सुंडी को डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया है वही संजय सुंडी के बेहतर उपचार के लिए एमजीएम अस्पताल से टाटा मेन अस्पताल रेफर किया गया है।

प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो कार ड्राइवर द्वारा गुटखा खाने के चलते कार अनियंत्रित होकर जमशेदपुर की तरफ जा रहे संजय सुंडी के बाइक को टक्कर मार दिया। जिसके बाद यह बड़ी दुर्घटना घटी है

पुलीस पूरे मामले की जांच कर रही है
