1000287431

आदित्यपुर में बिजली कार्यालय पर हंगामा, कनेक्शन नहीं मिलने से आदिवासी ग्रामीणों ने किया ज़ोरदार विरोध…

खबर को शेयर करें
1000287431

Jamshedpur news: आदित्यपुर बिजली विभाग कार्यालय में मंगलवार को उस समय हंगामा हो गया जब सैकड़ों आदिवासी महिलाएं और ग्रामीण नए बिजली कनेक्शन की मांग को लेकर धरने पर बैठ गईं। गुस्साए लोगों ने गेट पर तालाबंदी कर दी और विभाग की कार्यप्रणाली के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

ग्रामीणों का कहना है कि विभाग ने पहले उन पर बिजली चोरी के मामले दर्ज किए और फिर आधार कार्ड लेकर जल्द नया कनेक्शन देने का आश्वासन दिया। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी न तो कनेक्शन मिला और न ही कोई जवाब। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि विभाग के कुछ कर्मचारी जानबूझकर आदिवासी इलाकों को परेशान कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं और दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।

विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और बातचीत भी की लेकिन ग्रामीणों को कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया। इस वजह से आक्रोश और बढ़ गया है। महिलाओं ने दोहराया कि उन्हें तुरंत नया बिजली कनेक्शन दिया जाए।