नवजात बच्चे का इलाज नहीं होने पर एमजीएम अस्पताल में हंगामा, आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के कार्यशैली पर उठाए सवाल।

Jamshedpur:- सोमवार को एक बार फिर एमजीएम अस्पताल में हंगामा हुआ दरअसल घाटसिला के सदर अस्पताल में शाहबाज नामक युवक की पत्नी ने बच्चे को जन्म दियापिता ने बताया की जन्म के बाद बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हुई जिसके बाद सदर अस्पताल से उसे एमजीएम अस्पताल भेजा गया परिजनों ने तत्काल उसे एमजीएम अस्पताल लाया लेकिन बच्चे को वेंटिलेटर की जरूरत थी जिसके बाद अस्पताल में परिजनों को कहा गया कि इसका इलाज यहां नहीं हो पाएगा इन्हें कहीं और ले जाए

इस बात की सूचना मिलते ही आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता एमजीएम अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में हंगामा किया।आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आखिर वेंटीलेटर की सुविधा एमजीएम अस्पताल में क्यों नहीं है क्या एक गरीब के बच्चे को वेंटिलेटर की सुविधा मुफ्त में नहीं मिल सकता, अगर प्राइवेट अस्पतालों में वेंटिलेटर की सुविधा हो सकती है तो फिर एमजीएम में क्यों नहीं