टाटानगर से गुजरने वाली ट्रेनों के मार्ग बदले, 8 से 20 सितंबर तक रहेगा असर, रेलवे ने जारी किया नया टाइम-टेबल…

Jharkhand: आसनसोल रेल मंडल के दुर्गापुर स्टेशन पर मरम्मत और यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के कारण टाटानगर से गुजरने वाली कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। यह बदलाव 8 सितंबर से 20 सितंबर तक प्रभावी रहेगा। दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस संबंध में नई समय-सारिणी जारी कर दी है।
रेलवे के अनुसार ताम्बरम-सिलघाट टाउन एक्सप्रेस और ताम्बरम-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनों को अस्थायी रूप से परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। इन ट्रेनों को दुर्गापुर स्टेशन से होकर नहीं ले जाया जाएगा बल्कि उन्हें आसनसोल–अंडाल–साइंथिया मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें!!
•ताम्बरम-सिलघाट टाउन नागांव एक्सप्रेस (15629) : 8 और 15 सितंबर को परिवर्तित मार्ग आसनसोल–अंडाल–साइंथिया होकर चलेगी।
•सिलघाट टाउन-ताम्बरम नागांव एक्सप्रेस (15630) : 12 और 19 सितंबर को साइंथिया–अंडाल–आसनसोल होकर चलेगी।
•ताम्बरम-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस (15929) : 11 और 18 सितंबर को परिवर्तित मार्ग आसनसोल–अंडाल–साइंथिया से होकर गुजरेगी।
•न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस (15930) : 8 और 15 सितंबर को साइंथिया–अंडाल–आसनसोल मार्ग से गुजरेगी।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की ताज़ा जानकारी अवश्य ले लें ताकि किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।