Jamtara FCI Godown में सड़ा-भीगा चावल पहुंचा, प्रशासन ने जांच शुरू की, ठेकेदार और ट्रांसपोर्टर की लापरवाही उजागर…

Azad Reporter desk: जामताड़ा जिले के चाकरी स्थित FCI (भारतीय खाद्य निगम) के गोदाम में सड़ा और भीगा हुआ चावल पहुंचने का मामला सामने आया है। यह चावल गरीबों को वितरण के लिए आया था लेकिन चावल से उठती दुर्गंध और खराब गुणवत्ता ने प्रशासन को सतर्क कर दिया।
सूचना मिलते ही उपायुक्त के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार और जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजशेखर ने मौके पर पहुंचकर ट्रकों की जांच की। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि चावल पूरी तरह भीगा और सड़ा हुआ था। अधिकारियों ने कहा कि इसके लिए ट्रांसपोर्टर और ठेकेदार जिम्मेदार हैं। जांच रिपोर्ट एफसीआई को सौंपी जाएगी।
प्रशासन ने सभी ट्रकों को कस्टडी में लेकर चावल की गुण की गहन जांच शुरू कर दी है। यह चावल मधुपुर रेलवे रैक से ट्रकों के जरिए यहां लाया गया था।
यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी FCI गोदाम में खराब अनाज आने की शिकायतें मिल चुकी हैं लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई थी। बार-बार ऐसे मामलों के सामने आने से सिस्टम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
इस मामले को लेकर भाजपा ने भी भ्रष्टाचार की आशंका जताई है। भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने आरोप लगाया कि जानबूझकर सड़ा हुआ चावल ट्रकों में लाद दिया जाता है और अच्छा चावल बाजार में बेच दिया जाता है। उन्होंने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।