जमशेदपुर में Role Of Youths In Disaster, सेमिनार का हुआ आयोजन, युवाओं को Civil Defence से जुड़ने के लिए किया गया प्रेरित
जमशेदपुर : सिविल डिफेंस जमशेदपुर द्वारा “आपदा प्रबंधन में युवाओं की भूमिका” विषय पर सेमिनार का आयोजन माइकल जॉन ऑडिटोरियम बिस्टुपुर में किया गया। इस सेमिनार में युवाओं को आपदा प्रबंधन में उनकी अहम भूमिका के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें इस दिशा में और अधिक सक्रिय होने के लिए प्रेरित किया गया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत शच्छन, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष और एसडीएम डालभूम शशताबदी मजूमदार ने अपने-अपने संबोधन में युवाओं को आपदाओं से निपटने में सतर्क और सक्षम रहने की सलाह दी। इन अधिकारियों ने आपदा राहत कार्यों में सिविल डिफेंस के योगदान को सराहा और युवाओं को इस कार्य में भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर शहरभर से युवाओं ने अपनी उपस्थिति दिखाई और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में अपनी भूमिका को समझने के लिए चर्चा का हिस्सा बने। कार्यक्रम में विभिन्न आपदाओं से निपटने के तरीके, पहले से तैयारियों और सिविल डिफेंस द्वारा किए गए प्रयासों पर भी विस्तृत जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में संदेश दिया गया कि आपदाओं से बचाव और प्रबंधन में युवाओं का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है
