IMG 20250215 WA0086
|

जमशेदपुर में एक और सड़क दुर्घटना, टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास पति और पत्नी को हाइवा ने कुचला

खबर को शेयर करें

टाटानगर स्टेशन के करीब शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दंपति की मौत हो गई. यह घटना रेलवे इंजीनियरिंग कॉलोनी के नजदीक उस वक्त हुई जब स्टेशन की ओर से नो एंट्री में तेज रफ्तार हाइवा आ रहा था. वहीं बाइक सवार दंपति परसुडीह से स्टेशन की ओर जा रहे थे.तभी हाइवा अनियंत्रित हो गया और दंपति को बुरी तरह से कुचलते हुए और एक पेड़ से जा टकराया.

1001500107

हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। खबर पढ़े जाने तक मृत पति-पत्नी की पहचान नहीं हो सकी थी. बताया जा रहा है कि दोनों परसुडीह के प्रमथनगर के रहने वाले थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के समय पास से एक पीसीआर वैन भी वहां से गुजर रही थी, लेकिन उसने दुर्घटना को देखा लेकिन मदद नहीं की, जिससे स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए।

1001500265

दुर्घटना के बाद लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उनका कहना था कि घटनास्थल पर मौजूद पीसीआर वैन ने मदद करने के बजाय अपनी राह पकड़ी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि टाटानगर रेलवे स्टेशन ओवर ब्रिज पर अक्सर भारी वाहनों को नो एंट्री समय में भी अवैध रूप से एंट्री दी जाती है, जिससे अक्सर दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है।

1001500095

शनिवार शाम को भी ऐसा ही हुआ और तेज रफ्तार हाइवा ने दंपति को कुचल दिया. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि दंपति का हेलमेट भी चकनाचूर हो गया। इसके अलावा, स्टेशन पेट्रोल पंप के पास ट्रैफिक पुलिस केवल हेलमेट चेकिंग करती है, जबकि वहां अवैध वसूली भी होती है। इसके साथ ही भारी वाहनों खास कर तेल टैंकरों को रेलवे ओवरब्रिज के रास्ते जाने की अनुमति दी जाती है, जबकि वहां पर एक बड़ा बोर्ड लगा हुआ है, जो भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का साइन बोर्ड है। स्थानीय लोगों ने इस मामले में ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर कड़ी आलोचना की और उचित कार्रवाई की मांग की है। इधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी.