IMG 20250310 WA0023
|

जमशेदपुर के मानगो में बुलेट सवार ने स्कूटी को मारा टक्कर, एक घायल

खबर को शेयर करें

Jamshedpur:- मानगो थाना अंतर्गत रोड नम्बर 13 मोती महल के पास सोमवार की दोपहर एक बुलेट ( JH05DW2412) सवार तेज़ रफ़्तार ने मुंशी जी को टक्कर मार दी जिससे उनका पैर टूट गया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंशी जी साकची से रोड नम्बर 13 अपने घर स्कूटी से दुकान का सामान लेकर जा रहे थे तभी 15 नम्बर की ओर से तेज़ रफ़्तार बुलेट ने उनको टक्कर मार दी जिससे वो घायल हो गए है उनकी पैर में गंभीर चोटें आई हैसूचना मिलने पर टइगर मोबाइल जवान पहुंचे और बुलेट को जब्त कर मानगो थाना ले आई वहीँ मानवता का परिचय दिखाते हुए बुलेट सवार ने ही घायल को गुरुनानक अस्पताल पंहुचाया जहाँ फिलहाल उनका इलाज चल रहा है