VideoCapture 20240612 101009
|

Road Accident Near Chandil, Happy Singh Of Birsanagar Died

खबर को शेयर करें

10 मई को हुई थी शादी, अब सड़क दुर्घटना को हुई मौत।

बीते कल मंगलवार को टाटा रांची मुख्य मार्ग चांडिल थाना अंतर्गत एलीफेंट अंडरपास के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े रोड रोलर को टक्कर कर मार दी थी जिसमें एक युवक की मौत और चार गंभीर रूप से घायल हुए।

VideoCapture 20240612 100900

मृतक की पहचान बिरसानगर जोन नंबर 2 निवासी हैप्पी सिंह के रूप में हुई है। हैप्पी सिंह के भाई ने बताया कि हैप्पी की शादी 10 मई को हुई थी और कल वह कार मरम्मत कराने के लिए घर से निकला था।

स्थानीय निवासी संतोष गोराई बताते हैं कि सड़क दुर्घटना काफी दर्दनाक था वही अरशद लिखते हैं के सड़क बनाने वाले काफी गलत काम कर रहे हैं, बीच सड़क पर रोड रोलर खड़ा कर दिया ना कोई लाइट है ना कोई सिग्नल और ना ही कोई बैरिकेडिंग।

VideoCapture 20240612 100906

वहीं इस दुर्घटना में जसवंत सिंह, रोहन बघेल,सोहन कुमार और सूरज कुमार गंभीर रूप से घायल है।

टाटा रांची मुख्य मार्ग पर अक्सर सड़क मरम्मत का कार्य देखा जाता है जिसके कारण काफी दुर्घटनाएं होती है आखिर किसके आदेश पर यह किस कारण सड़क पर ही रोड रोलर को रात को छोड़ दिया गया था वह भी ना कोई प्रॉपर लाइटिंग या ना कोई सिग्नल या फिर बैरिकेटिंग।

आखिर इस मौत की जिम्मेदारी कौन लेगा।

Screenshot 20240611 175106 Gallery 1