कदमा थाना क्षेत्र में सड़क हादसा, पलटी कार 4 घायल…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: जमशेदपुर में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो कार टोल ब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए नदी तट के पास पलट गई। इस हादसे में चार युवक घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकालकर इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में पहुंचाया गया।घटना कदमा थाना क्षेत्र के टोल ब्रिज मुख्य सड़क पर हुई, जहां कार सवार युवक तेज रफ्तार में चल रहे थे। पुलिस ने बताया कि कार सवारों ने शराब सेवन कर रखा था, जो हादसे का एक बड़ा कारण हो सकता है। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मची रही और लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

IMG 20250125 WA0013 1

घायल युवक सोनारी के रहने वाले हैं और उन्हें हल्की चोटें आई हैं। घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन संयोग से जहां कार गिरी, वहां पानी नहीं था।पुलिस ने बताया कि इलाज के बाद चारों घायल को अपने साथ थाना ले गई और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि कार के मालिक और चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।