road accident news 1715801879 1732629185117
|

बहरागोड़ा में सड़क दुर्घटना, साइकिल सवार की मौत

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: बहरागोड़ा प्रखंड के बड़शोल थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी। एनएच 49 पर झांझिया चौक के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार दीपक मुंडा (30) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दीपक मुंडा सांड्रा पंचायत के टोटासाई के निवासी थे।जानकारी के अनुसार, दीपक मुंडा बहरागोड़ा से मेला देखकर अपने घर लौट रहे थे। तभी पीछे से अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मृतक का शरीर का हिस्सा टूटकर रास्ते में गिर गया था।पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया है। सूचना पाकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगाने के प्रयास में जुटी हुई है।बड़शोल थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है।इस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। लोगों में आक्रोश है और वे पुलिस से जल्द से जल्द जांच कराने की मांग कर रहे हैं।